नए राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव भेजे 3 दिन में: कुमाऊँ कमिश्नर
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आयुक्त कुमाऊं मण्डल/सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड राजीव रौतेला ने वी.सी. के माध्यम से कुमाऊॅ मण्डल के जिलाधिकारियों के साथ नये राजस्व गॉव चयनित किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की।
वी.सी. के माध्यम से आयुक्त कुमाऊं मण्डल ने जिलाधिकारियों से कहा कि जो नये राजस्व ग्राम चयनित किये जाने है उनके प्रस्ताव/रिपोर्ट 03 दिन के अंदर उन्हें उपलब्ध करा दें तथा इस सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं पटवारी सम्बन्धित क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों, जनप्रतिधियों से संवाद कर उनके सुझाव लेने को कहा। ताकि इस संबन्ध में नये राजस्व ग्राम चिन्हित किये जा सके।
वीसी में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गायेल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।