September 8, 2024

सोना और चांदी नहीं खाद्य सामग्री सस्ती करे सरकार: काँग्रेस


देहरादून । कांग्रेस महानगर व्यापार प्रकोष्ठ ने सोना-चांदी के बजाए सरकार से रोजमर्रा की खाद्य सामग्री सस्ती करने की मांग की है। शनिवार को व्यापारियों की डिस्पेसरी रोड स्थित एक होटल में बैठक हुई। वक्ताओं ने बढ़ती गरीबी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सोने पर एक्साइज ड्यूटी कम करके 5000 रुपए तोला सोना सस्ता कर दिया, लेकिन इससे आम लोगों का जीवन नहीं सुधरेगा। इसके बजाय सरकार को आटा, दाल, चीनी, तेल, डीजल, पेट्रोल आदि सस्ता करना चाहिए। ताकि गरीबों को राहत मिल पाती। उन्होंने कहा सरकार को बिजली के रेट कम करने चाहिए थे। उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद यहां बिजली महंगी है। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनिल कुमार बांगा ने कहा कि सरकार यदि रोजमर्रा की चीजों को सस्ता करने तो गरीबों को मुफ्त राशन देने की नौबत ही न आए। मौके पर राम कपूर, शेखर कपूर, अजीत सिंह, अरुण कोहली, राजेंद्र सिंह घई, भूपेंद्र वाधवा, चमन लाल, चरण सचदेवा, आमिर खान, विशाल खेड़ा, सनी सोनकर, आमिर खान, हैप्पी डोरा, अनस खान, जाहिद खान आदि मौजूद थे।