December 22, 2024

लाखों के अवैध लीसा से भरी दो गाड़ियां सीज


हल्द्वानी ।  हल्द्वानी वन प्रभाग की टीम ने लीसा तस्करों पर दो जगह पर बड़ी कार्रवाई की है। तस्करी कर लाए जा रहे लाखों रुपये के लीसा से भरे दो ट्रकों को सीज कर वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। डीएफओ हल्द्वानी कुंदन कुमार के निर्देश पर छकाता रेंज की टीम ने रेंजर पीके पंत के नेतृत्व में गुरुवार रात करीब 11.50 बजे नगर निगम कार्यालय के सामने एक ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में 3000 लीटर अवैध लीसा पाया गया। ट्रक को सीज कर छकाता रेंज कार्यालय में खड़ा कर दिया है। बरामद लीसे की कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है। एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह 10.28 बजे टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ककराली वन बैरियर पर वाहनों की जांच दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में केबिन (चैम्बर) बनाकर अवैध रूप से लाया जा रहा 244 टिन लीसा बरामद किया गया। इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये आंकी गई है। ट्रक को सीज कर शारदा रेंज कार्यालय में खड़ा कर दिया है। दोनों मामलों में वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। वन अधिकारी जांच कर रहे हैं कि ये ट्रक कहां से लीसा लेकर आ रहे थे और कहां जा रहे थे। नगर निगम के सामने जिस ट्रक को पकड़ा गया उस टीम में रेंजर सुनील शर्मा, वन दरोगा दलीप सिंह, शंकर शाह, वन आरक्षी राजीव राठौर, नरेश टंगड़िया, प्रमोद जोशी शामिल रहे। ककराली बैरियर पर हुई कार्रवाई में वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी, ज्योति पंत, सुमन चौहान, डुंगर सिंह, योगेश जोशी शामिल रहे।