February 19, 2025

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को छह लोग देख रहे थे लाइव


बीड । महाराष्ट्र के बीड जिले के काग तालुका के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को क्रूर अपहरण और हत्या कर दी गई। घटना के एक महीने से अधिक समय बीतने को है, लेकिन यह हत्या अभी तक सुलझ नहीं पाई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच सीआईडी और एसआईटी द्वारा की जा रही है और हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
बता दें कि देशमुख हत्याकांड में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जांच में खुलासा हुआ है कि जब संतोष देशमुख का अपहरण कर उन्हें मारा जा रहा था, तब एक आरोपी ने मौके से वीडियो कॉल किया था। वीडियो कॉल के जरिए हत्या को लाइव दिखाया गया। यह वीडियो कॉल हत्या के आरोपी प्रतीक घुले ने किया था।
इस वीडियो कॉल की बात सामान्य नहीं थी। प्रतीक घुले ने यह वीडियो कॉल व्हाट्सएप के एक ग्रुप ‘मोकर्पंती’ पर किया था। जांच में यह सामने आया है कि इस ग्रुप पर हुई बातचीत और वीडियो कॉल के दौरान संतोष देशमुख को बेरहमी से मारा गया। हैरानी की बात यह है कि वीडियो कॉल देखने वाले लोग 17 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के छह लोग थे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ग्रुप क्यों बनाया गया था और इसके पीछे का मकसद क्या था।