September 22, 2024

अपर जिलाधिकारी ने दिए राजस्व वसूली के निर्देश

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) – अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने कलैक्ट्रेट सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित की जिसमें राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रों के अन्तर्गत अपराधों, सत्र न्यायालयों एवं विभिन्न न्यायालयों में लम्बित वादों, राजस्व वसूली समेत राजस्व विभाग के अन्तर्गत विभिन्न अधिष्ठानों के तहत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सत्र न्यायालय व उप जिलाधिकारी न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाने साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वादों के निराकरण के लिए प्रभावी पैरवी करते हुए गवाही शत प्रतिशत हो तथा महिला अपराधों को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही जनजागरूकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके न्यायालयों में जो भी वाद लंम्बित है उनका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को राजस्व वादों के निस्तारण में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अपर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारियों व पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमित छापेमारी करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने तहसीलवार मुख्य देयकों की समीक्षा की जिसमें तहसील काण्डा 23.05, गरूड़ 59.00, बागेश्वर 41.00 प्रतिशत वसूली की गयी है। उन्होंने राजस्व वसूली में कम वसूली पर सभी तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली पर सम्बन्धित अमीनों से यथाशीघ्र वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। तथा तहसीलवार बनाये जाने वाले प्रमाण पत्रों की भी समीक्षा की कहा कि सभी तहसीलों से जो भी प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने है उन प्रमाण पत्रों को समय से बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें प्रमाण पत्रों के जारी करने में किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निराकरण करने को कहा। उनहोंने सभी पटल सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों व अन्य सन्दर्भो का नियमित तरीके से निस्तारण करें इसमें किसी प्रकार की हिलाहवाली कतर्इ बर्दाश्त नहीं होगी। अपर जिलाधिकारी द्वारा खनन अनुभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जिन क्षेत्रों में अवैध खनन हो रहा है उसको रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय जिसके लिए उन्होंने सभी उपजिलाधिकरियो को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए नायब तहसीदार एवं राजस्व निरीक्षक को निगरानी करने के निर्देश देने को कहा तथा उनके क्षेत्र में कही अवैध खनन हो रहा है तो वे इसकी सूचना तत्काल संबन्धित उपजिलाधिकारी को दे ताकि संबन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके उन्होंने ओवर लोडिग वाहनों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने जनपद में हो रहे अवैध निर्माण में रोकने के लिए कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए उन्होंने हर क्षेत्र के लिए एक सहायक अभियंता नियुक्त करने के निर्देश दिये ताकि वे अपने क्षे.त्रों में हो रहे अवैध निर्माण पर निगरानी रख सकें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि विभाग समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करते हुए नकली मिलावटी सामान पर पैनी नजर बनाये रखे तथा समय-समय पर सेंपल लेने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेन्द्र सिंह भण्डारी, उपजिलाधिकारी सदर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी, तहसीलदार मैनपाल सिंह, अधि0अधि0 नगरपालिका राजदेव जायसी, प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट दिनेश खेतवाल, शासकीय अधिवक्ता बसन्त बल्लभ पाठक, खडक सिंह कार्की, सहित समस्त पटल सहायक मौजूद थे।