December 23, 2024

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा, जागरूकता के संबंध में छात्र/छात्राओं के बीच निबंध/स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

 

आज  से प्रारम्भ सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन दिनांक 05-02-2019 को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्रों के स्कूलों में छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी, तत्पश्चात उक्त संबंध में छात्र/छात्राओं की सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में पुलिस द्वारा निबंध/स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। प्रतिभाग करने वाले छात्रों में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को दिनांक 09-02-2019 को जिलाधिकारी महोदय/पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रतियोगिता में कुल- 23 स्कूलों ने प्रतिभाग किया जिनमें मुख्य स्कूल जी0जी0आई0सी0 बागेश्वर-जी0आई0सी0 काफलीगैर,झिरौलीजी0आई0सी0 भटखोल, झिरौली विवेकानंद स्कूल काफलीगैर, झिरौली रा0प्रा0वी0 भ्यूं, कपकोट इ0का0 असौं, कपकोट-रा0इ0का0 कांडा रा0स्ना0 महाविद्यालय कांडा-केन्द्रीय विद्यालय कौसानी जी0आई0सी0 कौसानी जी0आई0सी0 गरुड़, बैजनाथ इंटर कॉलेज गागरीगोल, बागेश्वर शामिल रहे।