4 माह से मजदूर पंजीकरण बंद,मजदूरों ने सीएम आवास पहुंचकर बताई समस्याएं

देहरादून। । मजदूरों के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम के जन संपर्क अधिकारी हरीश कोठारी से मुलाकात की। मजदूरों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि चार महीने से निर्माण मजदूर योजना में पंजीकरण बंद है। इसके अतिरिक्त मजदूरों को छात्रवृति एवं पेंशन नहीं मिल पा रही है। विधान सभा में पेश हुआ सीएजी रिपोर्ट ने भी इस बात को बताया कि राज्य में अधिकांश अपात्र मजदूर पंजीकृत नहीं है और जो पंजीकृत हैं, उनको उनके हक नहीं मिल पा रहे हैं, यहां तक कि एक भी मजदूर को आज तक पेंशन नहीं मिल पाई। उन्होंने मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। इस मौके पर उत्तराखंड नव निर्माण मजदूर संघ और चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, विनोद बड़ोनी, राजेंद्र शाह, सुनीता देवी, जनतुल, पप्पू कुमार, मुमताज, फरहीन आदि मौजूद रहे।