January 30, 2026

बिग ब्रेकिंग :  गूगल और यूट्यूब पर विज्ञापन खर्च में भाजपा सबसे आगे

नई दिल्ली ( आखरीआंख )। लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले इंटरनेट पर विज्ञापन पर पार्टियों द्वारा खर्च की जा रही रकम का ब्यौरा सामने आया है। इस खर्च में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी का नाम से सबसे ऊपर आया है। देश की सभी प्रमुख पार्टियां गूगल और यूट्यूब विज्ञापन पर जितना खर्च कर रही हैं उसका करीब तीसरा हिस्सा भाजपा अकेले खर्च कर रही है।
दरअसल गूगल की पहली राजनीतिक विज्ञापन पारदर्शिता रिपोर्ट गुरुवार को जारी हुई जिसमें भाजपा को सबसे यादा विज्ञापन में खर्च सामने आया। इस रिपोर्ट के अनुसार 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2019 के बीच देश की सभी पार्टियों ने 3.76 करोड़ रुपए खर्च किए। इसमें बीजेपी ने अकेले 1.21 करोड़ रुपए खर्च किए। गूगल इस खर्च की जानकारी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में दी। रिपोर्ट में कहा गया है गूगल विज्ञापन में सबसे यादा खर्च करने वाली पार्टियों में आंध्रप्रदेश की तेलगू देशम पार्टी और विपक्षी पार्टी वाईएसआर का ना सामने आया है जो इस दौरान 2.48 करोड़ रुपए खर्च किए। जबकि कांग्रेस ने 14 विज्ञापन लगवाने में 54100 रुपए खर्च किए। राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों, वर्तमान सांसद या पार्टी के बारे में विज्ञापन देती हैं। गूगल ने ऐसी एक रिपोर्ट अपी स्थानीय मार्केट अमेरिका में भी जारी की। गूगल की इस रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीतिक द कितने बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार कर रही हैं।
चुनावी खर्च में आंध्रप्रदेश सबसे आगे-
रायवार पार्टियों द्वारा खर्च करने के आंकड़ों की बात करें आंध्रप्रदेश सबसे आगे है। आंध्र प्रदेश से गूगल को 1.7 करोड़, तेलंगाना से 72.7 लाख, यूपी से 18.47 लाख, महाराष्ट्र से 17.19 लाख और बिहार से 10.53 लाख विज्ञापन के लिए दिए जाते हैं। गूगल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी इंटरनेट विज्ञापन पर सबसे यादा खर्च करने वाली दूसरे नंबर की पार्टी है। यह पार्टी अपने राजनीतिक विज्ञापनों पर अभी तक 1 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। जबकि इसके बाद हैदराबाद की राजनीतिक रिसर्च फर्म प्रमान्य स्ट्रेटजी कंसल्टिंग है जो कि टीडीपी का प्रचार करने के लिए 85 लाख रुपए खर्च किए। विज्ञापनों की पर खर्च की बात करें तो फेसबुक पर फरवरी से मार्च के बीच 10.32 करोड़ रुपए के राजनीतिक विज्ञापन दिए गए। जिसमें भाजपा और इसके सहयोगियों ने 5 करोड़ रुपए खर्च किए।

You may have missed