June 29, 2024

भाजपा ने निष्कासित किये अपने 32 बागी

रुद्रपुर {आखरीआंख समाचार ) नगर निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से खिन्न व पार्टी में उनको तबज्जो न दिये जाने पर पार्टी के खिलाफ जंग लड़ रहे कई भाजपाईयों पर पार्टी का चाबुक चल गया कि जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की संस्तुति पर विधायक राजकुमार ठुकराल के बेहद करीबी और गरीब बस्ती मोर्चा के संयोजक बने दिलीप अधिकारी और विधायक के मीडिया प्रवक्ता आशीष छाबड़ा समेत 32 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ऐसे में अब जहां नगर निकाय का चुनाव भी प्रभावित हो सकता है वहीं आने वाले दिनों में भी भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कई लोगों ने बगावत के स्वर बुलंद कर दिये थे जिससे नाराज होकर भाजपा के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के कद्दावर नेता और गरीब बस्ती मोर्चा के संयोजक दिलीप अधिकारी ने बिगुल फूंक दिया था। वहीं विधायक के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा ने भी वार्ड 1 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव प्रचार प्रारम्भ कर दिया था। यह बागी नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे थे। पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त इन नेताओं के निष्कासन के लिए जिलाध्यक्ष शिव अरोरा की ओर से गठित कमेटी में विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार और उत्तम दत्ता शालि थे। कमेटी की सहमति पर जिलाध्यक्ष अरोरा ने प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से संस्तुति की कार्रवाई की जिसके चलते श्री भट्ट ने दिलीप अधिकारी, आशीष छाबड़ा, मनोज दास, सुरेंद्र सिंह सरजू, शकुंतला कालड़ा, कपिल कालड़ा, वीरेंद्र आर्य, महेंद्र आर्य, स्वाति शर्मा, पूनम पांडे, गीता गुप्ता, मलकीत कौर, दिनेश कुमार, गिरधारी लाल गंगवार, मोतीराम राठौर, धर्मेन्द्र आर्या, मुकेश रस्तोगी, सरिता श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, शंकर सरकार, हरीश मिश्रा, अनीता आर्या, रोशन लाल, भाग्यश्री, रविन्द्र धामी, सचिन गंगवार, विक्रम रावत, मनीष सोनी, प्रभा देवी समेत राजकुमार भुसरी को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भुसरी पूर्व में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। पार्टी से बगावत करने वाले अधिकारी और छाबड़ा समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में यह निष्कासित नगर निकाय चुनाव में भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।