November 23, 2024

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ मुक़ाबले से पहले फि़ट हुए सूर्यकुमार यादव

)राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ मुक़ाबले से पहले फि़ट हुए सूर्यकुमार यादव
मुंबई , । मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फि़ट हो चुके हैं और वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ आज होने वाले अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। पिछले महीने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अंगूठे में फ्ऱैक्चर होने के बाद से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से उबर रहे थे। इसी चोट ने उन्हें अपनी टीम के पहले मैच से बाहर रखा था।
मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक ज़हीर ख़ान ने शुक्रवार को बताया कि सूर्यकुमार अगले मुक़ाबले में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, वह अभ्यास कर रहे हैं और हम उन्हें मैदान पर उतरते देखने के लिए उत्साहित हैं।
अब अगला सवाल सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी को लेकर है। वह भारतीय टीम के लिए नंबर पांच और छह पर बल्लेबाज़ी करते हैं। लेकिन 2018 से मुंबई इंडियंस के लिए वह नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए आए हैं। पिछले चार सीजऩ में उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट से 1733 रन बनाए हैं। इस दौरान कुल 58 पारियों में 39 पारियां उन्होंने तीन नंबर पर खेली हैं। 12 में से सात अर्धशतक भी उन्होंने तीन नंबर पर ही बनाए हैं। तो क्या वह मुंबई इंडियंस के लिए यही भूमिका निभाएंगे?
00

उमेश यादव और रसेल के तूफ़ान में पंजाब ध्वस्त
मुंबई , । तेज गेंदबाज उमेश यादव (23 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और आंद्रे रसेल (नाबाद 70) की तूफानी पारी से कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को आईपीईएल मुकाबले में 33 गेंद शेष रहते छह विकेट से रौंद दिया। कोलकाता ने तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।
पंजाब ने भानुका राजपक्षे (31) और कैगिसो रबादा (25) की विस्फोटक पारियों की बदौलत खराब स्थिति में होने के बावजूद 18.2 ओवर में 137 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि कोलकाता ने रसेल की तूफानी पारी से मैच को जल्द निपटा दिया। कोलकाता ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
रसेल ने मात्र 31 गेंदों में दो चौके और आठ छक्के उड़ाते हुए नाबाद 70 रन ठोक डाले। सैम बिलिंग्स 24 रन पर नाबाद रहे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाये। कोलकाता ने अपना चौथा विकेट 51 के स्कोर पर गंवाया लेकिन इसके बाद रसेल और बिलिंग्स ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की ताबड़तोड़ मैच विजयी साझेदारी कर डाली।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। दो के स्कोर पर कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिरा। इसके बाद हालांकि नए बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से महज नौ गेंदों पर 31 रन जड़ दिए, जिससे रन रेट काफी अच्छा रहा।
43 के स्कोर पर राजपक्षे के आउट होने के बाद पंजाब की पारी दबाव में आ गई। रन रेट कम होने के साथ-साथ लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एक समय पर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर दिख रहा पंजाब चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के लिए मशक्कत करता दिखाई दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने संघर्ष किया, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए तथा एक चौके और एक छक्के के सहारे 16 गेंदों पर 19 रन बना कर आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने से पंजाब की पारी थम सी गई, लेकिन फिर कैगिसो रबादा ने आकर रुख बदल दिया।
रबादा ने आते ही बेखौफ तरीके से शॉट खेलने शुरू कर दिए। उनकी चार चौकों और एक छक्के वाली 16 गेंदों पर 25 रन की तूफानी पारी ने टीम को 137 के चुनौती देने योग्य स्कोर तक पहुंचाया।
कोलकाता की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउदी ने दो, जबकि शिवम मावी और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
00

)राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 194 रन का लक्ष्य, जोस बटलर ने ठोका शतक
नई दिल्ली । नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस और आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 9वां लीग मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य रखा है। निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए।
जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन जायसवाल (1) तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। दूसरा झटका राजस्थान को देवदत्त पडिक्कल (7) के रूप में लगा। राजस्थान को तीसरा झटका कप्तान संजू सैमसन (30) के रूप में लगा। चौथा विकेट शिमरोन हेटमायर के रूप में गिरा, जो 35 रन बना सके, जबकि जोस बटलर 100 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। अश्विन एक रन बनाकर रन आउट हो गए। नवदीप सैनी सातवें विकेट के तौर पर 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 5 रन के निजी स्कोर पर रियान पराग चलते बने।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बदलाव टीम में किया है। राजस्थान की टीम ने नैथन कुल्टर नाइल के स्थान पर नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। मुंबई के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती है, जिसने अपना पहला मैच दमदार अंदाज में जीता था, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को पहले मैच में हार मिली थी।
00

)जोस बटलर ने लगाया आईपीएल 2022 का पहला शतक, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 66 गेंदों में पूरी की सेंचुरी
नई दिल्ली , । राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी आईपीएल 2022 के नौवें मुकाबले में शतक जड़ दिया है। आईपीएल 2022 का ये पहला शतक है। बटलर ने 66 गेंदों में 11 चौके और 5 दमदार छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का आईपीएल में ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2021 में शतक जड़ा था। मैच की बात करे तो मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2022 आईपीएल के नौवें मैच में शनिवार को टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पडिकल ने 7 रन बनाए। हालांकि इस दौरान बटलर ने कई शानदार शॉट लगाए और टीम के स्कोर को तेजी से बढ़ाए रखने में मदद की।
जोस बटलर का मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उनकी पिछली पांच पारियों पर नजर डाले तो उन्होंने इस दौरान चार अर्धशतक लगाए हैं।
जोस बटलर ने शतक लगाने के साथ ही अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वह आईपीएल में सबसे धीमा शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में सबसे धीमा शतक लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम हैं, उन्होंने 67 गेंदों में शतक लगाया था।
00

श्रेयस अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बताया स्विमिंग पूल
मुंबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और पंजाब को 137 रन पर समेट दिया और तथा छह विकेट से जीत दर्ज कर ली। आईपीएल के 15वें सीजन में 7 मैचों में अब तक 6 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने दर्ज की है। मुंबई में शाम के टाइम काफी ओस होता है और इसलिए लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है।
 कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी माना कि शाम को ओस के कारण स्कोर का बचाव करना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने साथ ही मुंबई की वानखेड़े पिच को स्विमिंग पूल जैसे बताया। अय्यर ने टॉस के समय कहा, हम स्वाभाविक तौर पर गेंदबाजी करना चाहेंगे। दूसरी पारी में यहां स्विमिंग पूल देखने को मिलता है। दूसरी पारी में स्वीमिंग पूल से अय्यर का मतलब ओस को लेकर था। मुंबई ने शाम को काफी ओस पड़ती है और ऐसे में गेंदबाजी आसान नहीं रह जाती है।