April 23, 2025

पांड्या ने नॉन-स्ट्राइकर को रनआउट करने का समर्थन किया


सिडनी । भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ‘खेल भावना’ से जुड़ी बहस को किनारे करते हुए कहा कि अगर वह भी गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज़ से बाहर निकलते हैं तो उन्हें भी रनआउट किया जाना चाहिये।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई महिला एकदिवसीय सीरीज के बाद से नॉन-स्ट्राइकर को रनआउट करने की बहस ने ज़ोर कर लिया है। तीसरे एकदिवसीय मैच में जब इंग्लैंड 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 153/9 के स्कोर पर खेल रही थी, तब भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ चार्ली डीन को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रनआउट कर दिया था। इस रनआउट के कारण इंग्लैंड 16 रन से मैच हार गई थी।
हार्दिक ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट पर कहा, हमें इसका बतंगड़ बनाना बंद करना होगा। यह एक नियम है। मैं खेल भावना की परवाह नहीं करता। अगर आप चाहते हैं तो यह नियम हटा दें।
उन्होंने कहा, मुझे व्यक्तिगत रूप से इससे कोई परेशानी नहीं है। अगर मैं क्रीज़ से बाहर निकलता हूं तो और कोई मुझे रनआउट कर दे तो यह गलत नहीं होगा। यह मेरी गलती होगी, न की गेंदबाज़ की। सीधी सी बात है, वह अपने हित में नियमों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियम तय करने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मार्च 2022 में नॉन-स्ट्राइकर को रनआउट आउट करने वाले नियम को अनुचित खेल से हटाकर रनआउट की श्रेणी में डाल दिया था।
भारत के अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी लंबे समय से नॉन-स्ट्राइकर को क्रीज़ छोडऩे पर रनआउट करने के समर्थक रहे हैं। उन्होंने 2019 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जॉस बटलर को इसी तरह आउट किया था।
00

(लंदन)विन्स, बिलिंग्स की इंग्लैंड एकदिवसीय टीम में वापसी
लंदन ,26 अक्टूबर । इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली एकदिवसीय शृंखला के लिये जेम्स विन्स और सैम बिलिंग्स को स्चड में शामिल किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी।
विन्स और बिलिंग्स ने जुलाई 2021 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है। विन्स ने अपने आखिरी एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जडक़र इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। बिलिंग्स ने टीम से बाहर होने से पहले आठ एकदिवसीय मैचों में 56 की औसत से 448 रन बनाये थे।
ईसीबी ने बताया कि खराब फॉर्म के कारण टी20 टीम से बाहर होने वाले जेसन रॉय को भी ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय शृंखला में मौका दिया गया है।
ल्यूक वुड को उनकी पहली एकदिवसीय शृंखला के लिये स्चड में शामिल किया गया है, जबकि डेविड मलान ने घरेलू वनडे सीरीज से बाहर रहने के बाद एक बार फिर टीम में जगह बनाई है।
यह सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं है, हालांकि यह अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप से पहले इंग्लैंड को खिलाडिय़ों को परखने का मौका देगी।
सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 17 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि अन्य दो मुकाबले क्रमश: 19 नवंबर (सिडनी) और 22 नवंबर (मेलबर्न) में खेले जाएंगे।