June 29, 2024

साहब! लावारिस जानवरों से तो निजात दिलाओ


बागेश्वर गरुड़ । लावारिस जानवरों को लेकर क्षेत्र की महिलाएं तहसील कार्यालय आ धमकी। उन्होंने तहसील प्रशासन से लावारिस जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।
मंगलवार को बैजनाथ की महिलाएं क्षेत्र में घूम रहे लावारिस जानवरों को लेकर तहसील कार्यालय आ धमकी। महिलाओं ने कहा कि वर्षा हो नहीं रही है। खेतों में धान की नर्सरी सूख गई है। शेष बची नर्सरी लावारिस जानवरों ने चट कर दी है। उन्होंने कहा कि वे दोहरी मार झेल रही हैं। वे गधेरों से जैसे-तैसे कनस्तरों से पानी धोकर धान की नर्सरी बचा रहे हैं, लेकिन लावारिस जानवर क्षणभर में उनकी नर्सरी चौपट कर रहे हैं। अब वे रोपाई कैसे लगाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें शीघ्र लावारिस जानवरों से निजात नहीं मिली तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगी। इस दौरान दीपा गोस्वामी, पुष्पा गोस्वामी, भगवती गोस्वामी, जानकी गोस्वामी, गोविंदी देवी, दीपा देवी, गुन्नू गोस्वामी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।