मेरा लक्ष्य संविधान को बचाना है- राहुल गांधी
संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा’ कार्यक्रम में हुए शामिल
प्रयागराज । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मेरा लक्ष्य संविधान को बचाना है। पहले राजा महाराजा के समय, जो मूड में आता था, कर देते थे। मोदी जी भी वही राजा महाराजा शहंशाह वाला मॉडल चलाना चाह रहे थे। मैंने मोदी जी से संविधान माथे पर लगाने के लिए मजबूर कर दिया। राहुल शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और ‘संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा’ कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री गांधी ने कहा कि अगर कोई सोचे कि जातीय जनगणना को रोका जा सकता है। मै बता रहा हूं वो सपना देख रहा है। ना जातीय जनगणना रुकेगी। ना सोशल सर्वे रुकेगा। ना इंस्ट्यूशनल सर्वे रुकेगा। सरकार को ये मान लेना चाहिए। प्रधानमंत्री को ये बात मान लेनी चाहिए।
राहुल ने कहा कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली। मैंने कहा भइया इसमें एक दलित महिला तो होगी, आदिवासी होगी, लेकिन कोई नहीं थी। आपने कभी मीडिया में मोची का इंटरव्यू देखा है। ये बस मेरे चैनल पर आ रहा है। मीडिया में कहते हैं मोदी जी, देश सुपर पावर बन गया। कैसे बन गया? 90 प्रतिशत लोग शामिल ही नहीं हैं। वहीं, 10 लोग बोलते रहते हैं। देश देखता रहता है। मैं कह रहा हूं जाति जनगणना करना है, मीडिया वाले कहते हैं नहीं करना है। मुझे बस डेटा चाहिए। मीडिया और मोदी जी कह रहे हैं कि मैं देश को बांट रहा हूं। जाति जनगणना संविधान को मजबूत करने का काम है। इसको दस प्रतिशत ने नहीं बनाया है। इसको सौ प्रतिशत ने बनाया है। इसकी रक्षा आप लोग करते हो। अडानी जी नहीं करते है। इकॉनोमी सोशल सर्वे कराना चाहता हूं, वो इसकी रक्षा है।
००